दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में कुदरत का रौद्र अवतार, लक्सर में मचा हाहाकार ! मदद के लिए बुलाई गई सेना, देखिए Ground Zero रिपोर्ट - ground report from laksar flood affected area

लगातार हो रही बारिश के बाद लक्सर में सोलानी नदी के तटबंध टूटने के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. बारिश के पानी से लक्सर की सड़कें दरिया बन गई गई है. यहां 50 से अधिक गांव पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं. हालातों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम Ground Zero पर पहुंची.

Etv Bharat
लक्सर में बाढ़ के पानी से मचा हाहाकार

By

Published : Jul 13, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 7:00 PM IST

लक्सर में बाढ़ के पानी से मचा हाहाकार

हरिद्वार(उत्तराखंड): हरिद्वार और लक्सर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. लक्सर में सोलानी नदी पर बने चार तटबंध टूटने की वजह से लगभग 400000 ग्रामीण आबादी पूरी तरह से पानी के बीच फंसी हुई है.आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के लक्सर के उन क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं जो पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं. सीएम धामी के साथ ही ईटीवी भारत की टीम भी ग्राउंड पर उतरी. जहां पहुंचकर हमने हालातों का जायजा लिया. इसके बाद लक्सर में आपदा के हालातों से निपटने के लिए सेना की 70 जवानों की टुकड़ी बुलाई गई है. सेना के जवान यहां राहत बचाव कार्य को अंजाम देंगे.

बता दें उत्तराखंड में कुदरत का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है. लक्सर में भी बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है. लक्सर आसमानी 'आफत' के बाद दरिया में तब्दील हो गया है. बाढ़-बारिश से बाद यहां बिगड़े हालातों को देखते हुए सीएम धानी ने हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर और नाव से जायजा लिया. सीएम धामी ने मदारपुर, शाहपुर.हस्तमोली,जोगावाला,दल्लावाला,नाईवाला,चंद्रपुरी खुर्द,चंद्रपुरी कला,शेरपुर बेला,माणा बेला,इदरीशपुर,खानपुर,तुगलपुर,मोनावला,बदसाहपुर,ब्राह्मण वाला,मोनावाला,प्रलाधपुर,शाहपुर, मिर्जापुर,पूरनपुर,मजहरी का दौरा किया.

पढ़ें-पानी-पानी हुआ लक्सर, सोनाली नदी के तटबंध टूटे, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, एक बच्चे की मौत

इसके बाद सीएम धामी ने ईटीवी भारत के खास बातचीत करते हुए कहा पच्चीस हजार से ज्यादा व्यक्ति ऐसे हैं जो पानी के बीचो बीच फंसे हुए हैं. अन्य गांव तक राहत और बचाव कार्य ठीक से चल सके इसके लिए टीम में आसानी से पहुंचाई जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि बीते 50 घंटे से पूरे क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. सीएम धामी ने कहा सबसे बड़ी समस्या सरकार और प्रशासन के लिए अब खड़ी होगी क्योंकि जैसे जैसे पानी उतरेगा वैसे वैसे स्वास्थ संबंधित समस्या सामने आएंगी.

पानी में डूबा लक्सर

पढ़ें-Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने जारी किए 413 करोड़ रुपए, आपदा राहत में आएगी तेजी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा बारिश के चलते प्रदेश में आपदा के जो हालात बने हैं, उनसे निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय सेना को भी बुलाया गया है. जिसमें फिलहाल अभी सेना को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है. सीएम धामी ने कहा कि अगर प्रदेश में पुल टूटने की वजह से कोई बड़ी आपदा आती है तो फिर सेना की मदद ली जाएगी और सेना ने भी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है.

सीएम धामी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

पढ़ें-ग्राउंड जीरो पर उतरे CM धामी, हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर और नाव से लिया जायजा, सेना देगी मदद

लक्सर से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची ईटीवी भारत ने करीब से हालातों के समझने की कोशिश की. इसके लिए ईटीवी भारत ने हरिद्वार के सीडीओ से बात की. सीडीओ ने बताया हालातों से निपटने के लिए प्रशासन की टीम लगातार कोशिशें कर रही है. नाव और राफ्ट से इलाकों का दौरा किया जा रहा है. प्रभावितों तक राहत समाग्री पहुंचाई जा रही है. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

हालातों का जायजा लेने पहुंचे डीएम
Last Updated : Jul 13, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details