दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहादुरी की गाथाओं में गलत बयानी को सुधारा जाएगा : संस्कृति मंत्री

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि भारतीय इतिहास साहस और बहादुरी की ऐसी गाथाओं से भरा पड़ा है जो कभी सामने नहीं आए या फिर औपनिवेशिक सोच के साथ उनकी गलत बयानी की गई है. उन्होंने कहा, हमारे देश के इतिहास में ऐसी गलत बयानी को सुधारा जाएगा.

संस्कृति मंत्री
संस्कृति मंत्री

By

Published : Aug 16, 2021, 4:28 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि भारतीय इतिहास में औपनिवेशिक सोच के साथ लिखी गई बहादुरी की गाथाओं को सुधारा जाएगा. नई दिल्ली के राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण में 'विजय और साहस के संस्मारक' विषय पर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में लोगों द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में युवाओं को पता होना चाहिए.

उन्होंने कहा, हमारा इतिहास साहस और बहादुरी की ऐसी गाथाओं से भरा पड़ा है जो कभी सामने नहीं आए या फिर औपनिवेशिक सोच के साथ उनकी गलत बयानी की गई है. हमारे देश के इतिहास में ऐसी गलत बयानी को सुधारा जाएगा.

मंत्री ने यह भी कहा कि 15 अगस्त, 1947 को जहां भारत का ज्यादातर हिस्सा आजादी का जश्न मना रहा था, वहीं निजाम के शासन वाले क्षेत्र को एक साल, एक महीना और एक दिन का इंतजार करना पड़ा, जब 17 सितंबर 1948 को (तत्कालीन गृह मंत्री) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने उसे आजादी दिलाई.

रेड्डी ने कहा, निजाम की रजाकार सेना गांवों को लूटने और महिलाओं से छेड़छाड़ करने के लिए सड़कों पर उतर गई थी और तिरंगा फहराने की कोशिश करने वाले लोगों पर गोली चलाई, लेकिन यह कहानी दबा दी गई. ये कहानियां अब सामने लाई जाएंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details