नई दिल्ली :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि भारतीय इतिहास में औपनिवेशिक सोच के साथ लिखी गई बहादुरी की गाथाओं को सुधारा जाएगा. नई दिल्ली के राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण में 'विजय और साहस के संस्मारक' विषय पर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में लोगों द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में युवाओं को पता होना चाहिए.
उन्होंने कहा, हमारा इतिहास साहस और बहादुरी की ऐसी गाथाओं से भरा पड़ा है जो कभी सामने नहीं आए या फिर औपनिवेशिक सोच के साथ उनकी गलत बयानी की गई है. हमारे देश के इतिहास में ऐसी गलत बयानी को सुधारा जाएगा.