कोलार :कोरोना महामारी के बीच शादी-विवाह के समारोह बड़े ही सादगी से हो रहे हैं. वहीं, कर्नाटक में एक ऐसी शादी हुई जिसमें एक दूल्हा और दो दुल्हनें थीं. यह घटना कर्नाटक के कोलार जिले के एक गांव की है.
दरअसल, दोनों दुल्हनें रिश्ते में सगी बहनें हैं. एक बहन गूंगी तो दूसरी बहरी है. एक शख्स की इन दोनों मूक-बधिर बहनों से शादी की तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, बड़ी बहन सुप्रिया बचपन से बोल नहीं सकती है. वहीं, उसकी दूसरी बहन को कुछ सुनाई नहीं देता है. ऐसे में उनके माता-पिता के लिए दोनों बहनों की शादी कराने में काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए, उन्होंने तय किया कि दोनों बहनों की शादी एक ही शख्स से कराई जाएगी.
पढ़ें-केरल के चार जिलों में रविवार रात से लगेगा ट्रिपल लॉकडाउन
इस शादी के प्रस्ताव के बारे में उमापति नामक शख्स को जब पता चला, तो उन्होंने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी में उमापति ने दोनों मूक-बधिर बहनों के साथ सात फेरे लिए, जो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है.