दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करनाल में क्रेटा के लिए तोड़ दी शादी, दुल्हन करती रही इंतजार - बारात लेकर नहीं पहुंचा

दहेज में बड़ी गाड़ी न मिलने पर एक युवक ने आखिरी वक्त पर शादी तोड़ दी. दुल्हन के घर बारात का इंतजार किया जा रहा था लेकिन एन मौके पर दूल्हे ने क्रेटा गाड़ी की डिमांड कर दी और न देने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा.

bride
दुल्हन

By

Published : Dec 21, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 6:13 PM IST

करनाल : शहर की हनुमान कॉलोनी में रहने वाली एक युवती की शादी सिर्फ इसलिए टूट गई क्योंकि युवती के पिता ने दहेज में बड़ी गाड़ी नहीं दी. युवती के परिजन बारात का इंतजार कर रहे थे लेकिन आखिरी वक्त पर दूल्हे और उसके परिवार ने बड़ी गाड़ी की डिमांड की, जिसे दुल्हन का परिवार पूरी न कर सका.

शादी के लिए ले रखा है कर्ज

दुल्हन के परिजनों का कहना है कि वो दूल्हे को दहेज के तौर पर छोटी गाड़ी देने के लिए तैयार थे लेकिन उसके परिजन बड़ी गाड़ी की मांग करते रहे और डिमांड पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं पहुंचे. दुल्हन ने कहा कि जब लड़का मुझे घर देखने के लिए आया था, तब उसने मुझसे पूछा था कि उसको मैं पसंद हूं तो मैंने हां कह दिया था और मेरी भाभी ने भी उसे पूछा था की क्या तुमको हमारी लड़की पसंद है तो उसने भी हां कहा था लेकिन पता नहीं क्यों आज वो बरात लेकर नहीं आया. पीड़ित परिजनों ने बताया की उन्होंने सभी तैयारियां कर रखी थीं और वो बारात का इंतजार कर रहे थे. बेटी की शादी के लिए उन्होंने कर्ज भी ले रखा है.

ये भी पढ़िए:गगसीन गांव में ट्रिपल मर्डर मामला, 4 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड

आपको बता दें कि शादी वाले दिन सभी रिश्तेदार मौके पर मौजूद थे लेकिन दहेज के लोभी दूल्हे और उसके परिवार ने क्रेटा गाड़ी की डिमांड की लेकिन दुल्हन के पिता ने उन्हें ऑल्टो कार देने का वादा किया. वहीं दूल्हे और उसके परिजनों ने ऑल्टो गाड़ी लेने से मना कर दिया और शादी तोड़ दी.

Last Updated : Dec 21, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details