हरिद्वारः शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना वायरस की वजह से तमाम बड़े आयोजन अब बेहद सूक्ष्म तरीके से होने लगे हैं. बीते साल लॉकडाउन के दिन को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक बार फिर से देश में हालात खराब होने लगे हैं. ऐसे में जो लोग सात फेरों में बंधना चाहते हैं और तैयारी पूरी कर चुके हैं उन्हें भी अब मन मार कर अपनी शादी की तैयारियों को बेहद सीमित करना पड़ रहा है.
कोरोना के चलते लोगों को शादी में मेहमानों की संख्या कम करनी पड़ रही है. साथ ही धूमधाम से होने वाले शादी समारोह को बेहद सादगी में निपटाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं शादी में कोरोना दस्तक न दे, इसके लिए लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हरिद्वार में रहने वाले विजय जयपुर की रहने वाली वैशाली से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लिहाजा, उन्होंने शादी के कार्ड भी छपवा दिये हैं. लेकिन कार्ड में एक ऐसा संदेश भी छपा है जिसे पढ़कर मेहमान चौंक भी रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.