बागपतः उत्तर प्रदेश के शादी-ब्याह के कार्यक्रम में अक्सर फूफा का हठ योग देखने को मिलता है. शादी-ब्याह में वर पक्ष यानी दूल्हे के फूफा पर सभी लोग ध्यान भी देते हैं. फूफा यानी बुआ के पति के बारे में कहा जाता है कि ये जरा-जरा ती बात पर रूठ जाते हैं. यही कारण है कि शादी-ब्याह के कार्यक्रम में फूफा कहीं रूठ न जाएं, इस पर वर और वधु का ध्यान हमेशा रहता है.
फूफा के साथ जरा सी असावधानी हुई या उनको जरा सी भी दिक्कत हुई तो शादी-ब्याह के कार्यक्रम में खलल पड़ जाता है. हंगामे के साथ मारपीट की नौबत तक आ जाती है. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में देखने को मिला है. यहां दूल्हे के फूफा को खाने में पनीर की सब्जी नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया. बाद में शादी समारोह में मारपीट भी हो गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.