कोटा. शहर के एसबीएस अस्पताल में अनूठा मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में भर्ती एक दुल्हन से शादी करने के लिए दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. परिजनों की मौजूदगी में दोनों का विवाह हुआ. अस्पताल में कमरा बुक करके उसे सजाया गया, जहां शादी की रस्में हुई. फिलहाल दुल्हन का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके के भावपुरा निवासी पंकज की शादी शनिवार को रावतभाटा निवासी मधु राठौर से होनी थी. बीते 1 सप्ताह से शादी के रस्में दोनों के घरों में चल रही थी. शनिवार को पंकज की बिंदोरी निकली और रविवार को फेरे होने थे. इस समय दुल्हन मधु रावतभाटा में सीढ़ियों से गिर गई. उसके दोनों हाथ फैक्चर हो गए और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में उसके परिजन उसे लेकर कोटा पहुंचे. एमबीएस अस्पताल में दुल्हन को भर्ती करवाया गया. पंकज के पिता शिवलाल राठौर और मधु के पिता रमेश राठौर ने बातचीत की, जिसके बाद दोनों के विवाह की रस्में अस्पताल में ही करवाना तय किया गया.