दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: इसे तो अपनी शादी का दिन भी याद नहीं.. इंतजार करती रही दुल्हन..पहुंचा तो.. - बिहार में अपनी शादी में जाना भूल गया दूल्हा

भला कोई अपनी शादी में जाना भूल सकता है? आपका जवाब होगा 'बिल्कुल नहीं'. इस दिन की तैयारी तो लोग महीनों पहले से करते हैं और वर-वधु को शादी के दिन का इंतजार बेसब्री से होता है. लेकिन बिहार के भागलपुर के एक दूल्हे राजा अपनी शादी में बारात लेकर जाना और शादी करना ही भूल गए. जानें पूरा मामला..

groom forgot to go to his wedding IN Bhagalpur
groom forgot to go to his wedding IN Bhagalpur

By

Published : Mar 16, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 1:22 PM IST

भागलपुर:बिहार से ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसे सुन और देखकर लोग हैरान रह जाते हैं, कई बार तो लोग सोच में भी पड़ जाते हैं कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है. ऐसा ही एक और मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया. इस चौंकाने वाली खबर को सुनने के बाद लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर ये कैसे हो गया? दरअसल दुल्हनसजधज कर अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी लेकिन दूल्हे मियां तो अपनी शादी में ही जाना भूल गए.

पढ़ें- Chapra News: रब ने बना दी जोड़ी.. साढ़े तीन फीट की रेणु ने तीन फीट के श्याम के गले में पहनाई वरमाला

अपनी शादी में ही जाना भूल गया दूल्हा: सुलतानगंज के एक गांव में शादी की तैयारियों हो रही थी. कहलगांव के अंतीचक से बारात आने वाली थी. लेकिन दूल्हा शादी से पहले ही शराब के नशे में चूर हो गया. उधर अंतीचक गांव में दुल्हन का पूरा परिवार और मेहमान बारात का इंतजार करते रह गए लेकिन दूल्हा बारात के साथ नहीं आया.

लड़की ने शादी से किया इनकार: मंगलवार को जब दूल्हे मियां का नशा उतरा तो उसे जोर का झटका लगा. दूल्हा अपनी दुल्हन लेने यानी की शादी करने पहुंच गया. लेकिन तब तक दुल्हन को एहसास हो गया था कि इस लड़के को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है और एक शराबी के साथ पूरी जिंदगी बिताना आसान नहीं होगा. इसलिए लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.

लड़की वालों ने बनाया बारातियों को बंधक: साथ ही लड़की के घरवालों ने शादी के इंतजाम में जो भी खर्चा हुआ था, उसे लौटाने की मांग करने लगे. लड़की के परिजनों ने इसके लिए लड़के और उसके रिश्तेदारों को बंधक भी बना लिया. उसके बाद लड़के के पक्ष से कुछ लोग बंधक लोगों को छुड़ाने के लिए पैसा लाने दूल्हे के घर गए. इस बीच लड़के को बंधक बनाकर रखने की जानकारी खुद लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी.

Last Updated : Mar 16, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details