दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kawardha : होम थियेटर बना बम, धमाके के बाद दूल्हे समेत रिश्तेदार की मौत - एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे

शादी किसी भी इंसान के लिए सबसे यादगार पल होता है.लेकिन कवर्धा के रेंगाखार में शादी वाले घर में मातम पसर गया. क्योंकि जिस शख्स की शादी में शामिल होने के लिए लोग घर आए थे.उस शख्स की अर्थी को दो दिन बाद कंधा देना पड़ा.वजह भी बड़ी अजीब है दूल्हे ने गिफ्ट में मिले होम थियेटर को चालू किया और बड़ा धमाका हो गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हादसे में एक और शख्स की मौत हो गई है. Blast in home theater in Kawardha

Groom dies due to home theater explosion
होम थियेटर में धमाके से दूल्हे की मौत

By

Published : Apr 3, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 5:57 PM IST

होम थियेटर में धमाके से दूल्हे की मौत

कवर्धा :शादी वाले घर में मातम पसरने की एक खौफनाक खबर जिले से आई है.जहां शादी के दो दिन बाद दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने शादी में मिले गिफ्ट, होम थियेटर को चालू करने के लिए जैसे ही बिजली के बोर्ड से कनेक्शन किया.वैसे ही जोरदार धमाका हुआ.जिसमें दूल्हे की मौके पर मौत हो गई.वहीं हादसे में सात लोग जख्मी हुए हैं.धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर की छत भी उड़ गई. यह हादसा सोमवार को हुआ है.


कहां का है मामला : कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में हेमेंद्र मेरावी की नई नई शादी हुई थी. उसे शादी में किसी ने होम थियेटर गिफ्ट में दिया था.दूल्हे ने पैकिंग खोली और होम थियेटर को कनेक्शन देने के लिए बिजली दौड़ाई.लेकिन जैसे ही पावर प्लग ऑन हुआ होम थियेटर में धमाका हो गया. धमाके में दूल्हा नहीं बचा. गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद धमाके के शिकार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.चश्मदीदों की माने तो बाजू वाले कमरे से धमाके की आवाज आई थी.आकर देखने पर पता चला कि हादसा हुआ है. जिसमें कई लोग जख्मी थे. इस हादसे में अब तक कुल दो लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में सरकारी स्कूल के बच्चे बना रहे हैं मिड डे मील


क्या है पुलिस का बयान :जिले के एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ''रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में वैवाहिक घर के अंदर होम थियेटर में ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है. इसके अलावा एक और शख्स की मौत हो गई है. वहीं छह लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''

Last Updated : Apr 3, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details