दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मातम: शादी के 72 घंटे के बाद ही दूल्हे की कोरोना से मौत

जिस दूल्हे के साथ दुल्हन ने जीवन भर साथ रहने का सपना देखा था, वह केवल 72 घंटे के बाद ही उसे अकेला छोड़कर इस संसार से चला गया. इस नई नवेली दुल्हन की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. पढ़ें पूरी खबर..

बिजनौर
बिजनौर

By

Published : May 1, 2021, 12:42 PM IST

Updated : May 1, 2021, 12:54 PM IST

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शादी के 72 घंटे बाद ही कोरोना से एक दूल्हे की मौत हो गई, जिसके बाद से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. शादी से घर लौटने के बाद दूल्हे को रात में बुखार आया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

25 अप्रैल को हुई थी शादी
शहर के मोहल्ला जाटान निवासी अर्जुन की शादी 25 अप्रैल को चांदपुर के कस्बा स्याऊ निवासी बबली के साथ हुई थी. 25 तारीख को अर्जुन की बारात धूमधाम के साथ स्याऊ गई थी. जयमाला और फेरों की रस्में पूरी होने के बाद शाम को सात बजे के आसपास बारात को दुल्हन के साथ विदा कर दिया गया. बारात खुशी-खुशी बिजनौर पहुंच गई और दुल्हन का भी ससुराल पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया, लेकिन उसी रात दूल्हे को अचानक बुखार आया, जो बढ़ता ही चला गया.

पढ़ें-चंडीगढ़ के कलाकार ने गोलियों से पोट्रेट बनाकर दी शूटर दादी को श्रद्धांजलि

जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
ज्यादा तबीयत खराब होने पर दूल्हे को तुरंत जिला सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. आनन-फानन में दूल्हे को जिला अस्पताल के ही कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर दिया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ.

ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौत
पड़ोसियों के अनुसार, अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 29 अप्रैल को सवेरे दूल्हे की कोरोना के कारण मौत हो गई. दूल्हे की मौत का समाचार मिलते ही लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में कोहराम मच गया और नई नवेली दुल्हन पर भी गमों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस दूल्हे के साथ बबली ने जीवन भर साथ निभाने के सपने देखे थे, वह केवल 72 घंटे में ही चूर-चूर हो गए और वह जन्म-जन्म का साथ सिर्फ 72 घंटे तक ही चल पाया. इसके बाद बबली की भी हालत बिगड़ गई.

पढ़ें-आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन

फिलहाल कोरोना से हुई दूल्हे की मौत के बाद मोहल्ले में भी शोक का माहौल है और कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. परिजनों की भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है कि कहीं वह भी कोरोना पॉजिटिव तो नहीं हैं. परिजनों के कोविड जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं.

Last Updated : May 1, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details