दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में थप्पड़ मारने वाले दुकानदार की गोली मारकर हत्या - दूकानदार दीपक ने अपने किराएदार कैलाश को मारा था थप्पड़

कहते हैं बदला खराब होता है इसी की बानगी गुरुग्राम में देखने को मिली है, जहां एक दूकानदार ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए उस व्यक्ति ने दुकानदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि घटनास्थल पर ही लोगों ने हत्यारे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या
गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 23, 2022, 7:48 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस ने सरेआम हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मृतक दुकानदार ने उसे थप्पड़ मारा था. जिसका बदला लेने के इरादे से थप्पड़ खाने वाले व्यक्ति ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी मीडिया को दी है. पुलिस के अनुसार बिलासपुर खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक को उसकी दुकान में बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने पांच गोली मारी थी. हालांकि एक आरोपी 20 वर्षीय कैलाश को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ लिया था और वह रोहतक जिले का निवासी है.

हालांकि घटना के तुरंत बाद ही घायल अवस्था में दीपक को डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से एक पिस्तौल, मोटरसाइकिल और सात गोलियां बरामद की गई हैं. एसीपी (अपराध) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया, कैलाश, दीपक के घर किराए पर रहता था. कुछ दिनों पहले दोनों में किसी बात पर बहस हुई थी और इस दौरान दीपक ने कैलाश को थप्पड़ जड़े थे. उसने उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए दीपक की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details