श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): श्रीनगर हवाईअड्डे पर सोमवार को सेना के एक जवान की स्क्रीनिंग के दौरान उसके सामान से कथित तौर पर ग्रेनेड बरामद किया गया. जिसके बाद सैनिक को हिरासत में ले लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे के ड्रॉप गेट पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्क्रीनिंग के दौरान एक जवान के सामान से एक ग्रेनेड (312M/KF90) बरामद किया गया. सामान जब्त कर लिया गया और ग्रेनेड बरामद कर लिया गया है.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक सैनिक के पास से ग्रेनेड बरामद - श्रीनगर में आर्मी जवान गिरफ्तार
श्रीनगर हवाईअड्डे पर सोमवार को सेना के एक जवान की स्क्रीनिंग के दौरान उसके सामान से कथित तौर पर ग्रेनेड बरामद किया गया. जिसके बाद सैनिक को हिरासत में ले लिया गया.
अधिकारी ने आगे कहा कि सैनिक की पहचान तमिलनाडु के निवासी बालाजी संपत के रूप में हुई है. वह सेना के 42 आरआर (ई कोय) से जुड़ा था और वर्तमान में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में तैनात था. अधिकारियों के मुताबिक संपत को इंडिगो फ्लाइट (6E-5031/2061) के जरिए श्रीनगर से चेन्नई होते हुए दिल्ली जाना था. अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच के लिए उसे पुलिस पोस्ट हमहामा को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें- पंजाब में संभावित आतंकी हमला नाकाम, चीनी ग्रेनेड के साथ एक गिरफ्तार