श्रीनगर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप के बाहर ग्रेनेड फेंके जाने की सूचना है. सीआरपीएफ ने एक बयान में बताया कि श्रीनगर के सफाकदल में सीआरपीएफ कैंप के बाहर आतंकियों ने गुरुवार देर शाम ग्रेनेड फेंका.
फिलहाल, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. श्रीनगर के बारीपोरा ईदगाह इलाके में सीआरपीएफ के 161 बटालियन पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया. गनीमत ये रही कि ग्रेनेड बंकर से कुछ दूरी पर फटा. कुछ वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
सीआरपीएफ पीआरओ अभिराम ने 'ईटीवी भारत' संवाददाता आबिद हुसैन से फोन पर बात करते हुए पुष्टि की कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ 161 बीएन के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका और सौभाग्य से यह सीआरपीएफ पार्टी से कुछ दूरी पर फटा. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश जारी है.
आतंकियों ने इस साल 28 नागरिकों की हत्या की, कड़ी कार्रवाई करेंगे : आईजी
गुरुवार सुबह ही श्रीनगर में आतंकियों ने कायराना वारदात को अंजाम देते हुए दो लोगों की हत्या कर दी थी. 2021 में आतंकवादियों ने कुल 28 नागरिकों को निशाना बनाया है. 28 में से पांच व्यक्ति स्थानीय हिंदू और सिख समुदायों से थे.
आम जनता को निशाना बनाए जाने को लेकर कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार का कहना है कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने, उनके समर्थन ढांचे के नष्ट होने से आतंकवादियों के आका निराश हो गए हैं. उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी और महिलाओं सहित अल्पसंख्यक समुदायों के निहत्थे पुलिसकर्मियों, राजनेताओं, नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
विजय कुमार का कहना है कि ऐसे सभी मामलों में आतंकी पिस्टल का इस्तेमाल करते रहे हैं. ये हरकतें नए भर्ती किए गए आतंकियों द्वारा की जाती हैं. कुछ मामलों में ओजीडब्ल्यू को सीधे तौर पर शामिल पाया गया है.
विजय कुमार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है और हम ऐसे सभी अंशकालिक/हाइब्रिड आतंकवादियों की पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'हमें कई लीड मिली हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं. हम अन्य सुरक्षा बलों के साथ भी अभियान शुरू कर रहे हैं.'
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : स्कूल में आतंकी हमला, दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या
पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए दीपक के भाई बोले-देखकर भी चुप रहने वाले भी जिम्मेदार
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : संदिग्ध आतंकियों ने दवा कारोबारी को भूना, दो और की भी हत्या