कोलकाता: पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सदर पुलिस अदालत में रविवार को एक पैकेट में छिपाकर रखा गया ग्रेनेड बरामद किया गया, जिसे भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के विशेषज्ञों द्वारा नष्ट कर दिया गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि जिस पैकेट से हथगोला बरामद किया गया, उसमें कुछ नशीला पदार्थ भी था, जिसे पहले ही जब्त कर लिया गया था.
उन्होंने बताया कि नागरिक अधिकारियों के अनुरोध पर उत्तर बंगाल के सुकना स्थित मुख्यालय त्रिशक्ति कोर के विशेषज्ञों द्वारा राज्य के पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रेनेड को नष्ट कर दिया गया. यह कथित तौर पर कूचबिहार सदर पुलिस अदालत परिसर में जब्त सामग्री के लिए भंडार कक्ष की सफाई के दौरान पाया गया था. अधिकारी ने बताया, 'पूरा अभियान सभी सुरक्षा सावधानी बरतते हुए किया गया.'