अहमदाबाद : अरावली जिले के गोधकुल्ला गांव में 28 अगस्त को हैंड ग्रेनेड फटने से एक पिता और उसकी चार साल की बेटी की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और बड़ी बेटी घायल है. धमाका तब हुआ जब वह चिमटे से हथगोले की पिन निकाल रहा था. मामले की गहन जांच की गई और मौके से नमूने लिए गए. घटना की भयावहता को भांपते हुए तीन जांच एजेंसियों को जांच में लगाया गया है.
पूरी घटना की फिलहाल एटीएस, एसओजी के साथ ही जिला एलसीबी द्वारा जांच की जा रही है. इसके साथ ही मृतक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उसकी पैंट की जेब पर एक हथगोला, साथ ही अत्याधुनिक हथियार के साथ कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं.
फिलहाल पूरी घटना की जांच एजेंसियां हर एंगल से कर रही हैं. हथगोला कहां से आया और मृतक को किसने दिया, इसकी जांच जोरों पर है. हालांकि, गांव के लोगों का कहना है कि मृतक को छह महीने पहले झील के पास हथगोला मिला था.