दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में ग्रेनेड ब्लास्ट और आतंकवादियों से मुठभेड़ में छह सैन्यकर्मियों की मौत - encounter terrorists in Pakistan

पाकिस्तान के क्वेटा में एक ग्रेनेड ब्लास्ट में 4 लोग घायल हो गए. वहीं, दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक अधिकारी सहित कम से कम छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं.

blast in pakistan
पाकिस्तान में ब्लास्ट

By

Published : Dec 25, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 11:28 AM IST

इस्लामाबाद: क्वेटा में सबजल रोड के पास एक ग्रेनेड विस्फोट में तीन महिलाओं सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए. पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज के हवाले से यह खबर दी गयी. ग्रेनेड ब्लास्ट क्वेटा के सबजल रोड स्थित शहीद अमीर दस्ती पुलिस थाने के सामने हुआ. वहीं, पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी सहित कम से कम छह सैन्यकर्मी मारे गए. प्रांत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमलों में 15 लोग घायल हो गए.

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बलूचिस्तान के कहन इलाके में एक अभियान के दौरान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में पांच सैनिक मारे गए. बयान के मुताबिक विश्वसनीय सूचना के आधार पर शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की गई.

बयान के अनुसार झोब जिले के सांबाजा इलाके में आतंकियों के खिलाफ एक अभियान 96 घंटे से जारी है. आईएसपीआर के बयान के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य 'आतंकवादियों के पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पार कर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसने और नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुछ संदिग्ध मार्गों का उपयोग करने से रोकना है.'

ये भी पढ़ें -मिकी होथी कैलिफोर्निया के पहले सिख महापौर बने

इस बीच, अफगानिस्तान की सीमा से सटे प्रांत के क्वेटा, लासबेला और खुजदार में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोटों में कम से कम 15 लोग घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल हक उमरानी ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

(एक्सट्रा इनपुट-भाषा)

Last Updated : Dec 26, 2022, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details