श्रीनगर : मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार शाम हवाल चौक के पास सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड सड़क किनारे फटने से एक नागरिक घायल हुआ है (grenade blast in Srinagar one Civilian injured). पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि यह घटना हलवल इलाके में लगभग 7:45 बजे हुई. आतंकवादियों ने मिर्जा कामिल चौक के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया. अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर हुआ था.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मिशन जीरो टेरर' हमारा नए साल का संकल्प है. साल 2022 में हमने 146 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस वर्ष कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे शांतिपूर्ण रही है. कुल 1,350 यूएपीए मामलों की जांच चल रही है. एसआईए और एसआईयू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आतंकियों के समर्थन में इस्तेमाल किए गए 55 वाहनों को जब्त और 28 घरों को सीज किया गया.