श्रीनगर :उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले आजादगंज इलाके में बीती रात आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. देर रात तक हमलावरों की तलाश जारी रही है.
अधिकारियों के अनुसार, बारामूला शहर में बस पड़ाव के पास आजादगंज में सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
सीआरपीएफ दल पर ग्रेनेड हमला वहीं, कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि रात नौ बजकर 40 मिनट पर जिले के सरकारी मध्य विद्यालय, लांगेट में सीआरपीएफ दल पर निशाना बनाकर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक जवान घायल हो गया.
बता दें कि पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे. मुठभेड़ के दौरान दो आम नागरिक भी घायल हुए थे.
आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की थी. पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने भी जवाबी गोलीबारी की.
यह भी पढ़ें- कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल
पुलिस और सेना के दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई. बल ने आतंकवादियों को वहां से भागने का कोई मौका नहीं दिया. जिसके बाद आतंकवादी नजदीक की बड़ी इमारत में छिप गए थे.