दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: लालचौक के नजदीक ग्रेनेड हमला, 2 की मौत, 24 घायल - JK Pradesh Congress Committe condemned grenade attack

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के लालचौक के पास अमीरा कदल बाजार में आतंकियों के ग्रेनेड हमले (grenade attack by terrorist in Srinagar JK) में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस के जवान समेत 24 लोग घायल हुए हैं. इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ग्रेनेड हमले की निंदा की (JK Pradesh Congress Committe condemned grenade attack) है और हमलावरों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर

By

Published : Mar 6, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 8:54 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के ग्रेनेड हमले (grenade attack by terrorist in Srinagar JK) में दो लोगों की मौत (civilian killed in grenade attack) हो गई है. वहीं, पुलिस के जवान समेत 24 लोगों के घायल (policemen injured in grenade attack) होने की खबर है. घायलों में पुलिस का एक जवान और 23 नागरिक हैं. ये ग्रेनेड हमला श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार (grenade attack at Amira Kadal market, Srinagar) में हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आतंकवादियों ने लालचौक के पास अमीरा कदल बाजार में तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला (militants grenade attack on security forces) किया, जिसमें 24 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पुलिस का एक जवान जान मुहम्मद शामिल है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक नागरिक की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान श्रीनगर के मुहम्मद असलम मखदूमी (70) के रूप में हुई है और वह शहर के नौहट्टा इलाके का निवासी था.

लालचौक पर ग्रेनेड हमला, एक नागरिक की मौत

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : आतंकी गतिविधियों में शामिल दो व्यक्ति गिरफ्तार

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. इससे पहले जनवरी में भी अमीरा कदल बाजार के पास ऐसा ही हमला हुआ था, जिसमें 10 नागरिक घायल हो गए थे. इस बीच, जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हमले की निंदा की (JK Pradesh Congress Committe condemned grenade attack) है और हमलावरों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

लालचौक पर ग्रेनेड हमला

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मैं कड़े शब्दों में इस कायराना हमले की निंदा करता हूं. मृतक को जन्नत नसीब हो और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' वहीं, मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'इस हमले की निंदा करती हूं. जम्मू कश्मीर के लोगों की जान जा रही है और दुखद है कि भारत या पाकिस्तान इस संघर्ष और खूनखराबे को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. शोक संतप्त परिजनों के लिए प्रार्थना करती हूं.'

सज्जाद लोन नीत पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी हमले की निंदा की. भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष अल्ताफ ठाकुर ने इस हमले को बर्बरतापूर्ण और कायराना करार दिया.

Last Updated : Mar 7, 2022, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details