जम्मू :जम्मू-कश्मीर के मोचवा चदूरा (Mochwa chadoora) में अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी की ओर ग्रेनेड (granade) फेंका. गनीमत ये रही कि ग्रेनेड फटा नहीं. सीआरपीएफ की ओर से बताया गया कि इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
इससे पहले मंगलवार को ही पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला हुआ. इस हमले में तीन नागरिक घायल हुए. हमला उस समय हुआ जब पुलिस की टीम कहीं जा रही थी. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.