दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने CRPF पार्टी पर ग्रेनेड फेंका - सीआरपीएफ पार्टी

जम्मू-कश्मीर के मोचवा चदूरा (Mochwa chadoora) में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड (granade) फेंका. गनीमत ये रही कि ग्रेनेड फटा नहीं.

CRPF पार्टी पर ग्रेनेड फेंका
CRPF पार्टी पर ग्रेनेड फेंका

By

Published : Sep 14, 2021, 11:32 PM IST

जम्मू :जम्मू-कश्मीर के मोचवा चदूरा (Mochwa chadoora) में अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी की ओर ग्रेनेड (granade) फेंका. गनीमत ये रही कि ग्रेनेड फटा नहीं. सीआरपीएफ की ओर से बताया गया कि इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

इससे पहले मंगलवार को ही पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला हुआ. इस हमले में तीन नागरिक घायल हुए. हमला उस समय हुआ जब पुलिस की टीम कहीं जा रही थी. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : पुलवामा में ग्रेनेड हमला, तीन लोग घायल

सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (संचालन) के एक वाहन की ओर अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका. विस्फोटक इच्छित लक्ष्य से चूक गया और सड़क के किनारे विस्फोट हो गया, जिससे तीन नागरिक घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details