श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के चानापोरा इलाके में शुक्रवार दोपहर अज्ञात आतंकवादियों (Unidentified militants ) ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका (urled a grenade at security forces), जिसमें एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया.
सीआरपीएफ के प्रवक्ता अभिराम (CRPF spokesman Abhiram) ने ईटीवी भारत को बताया कि आज दोपहर लगभग 1.15 बजे, अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 29 बटालियन की चौकी पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया. जवान के एक पैर में चोट लगी है.