दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

74th Republic Day 2023 : दुनियाभर में भारतवंशियों ने मनाया गणतंत्र दिवस, पुतिन, नेतन्याहू समेत कई नेताओं ने भारत को दी बधाई - दुनियाभर में भारतवंशियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही इजराइल, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया तथा भूटान के प्रधानमंत्रियों समेत वैश्विक नेताओं ने भारत को बधाई दी. इन नेताओं ने भारत के साथ अपने देशों के संबंधों पर प्रकाश डाला.

74th Republic Day
74वां गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2023, 9:34 PM IST

बीजिंग/लंदन/ नई दिल्ली : दुनियाभर में भारतीय मूल के लोगों ने गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही इजराइल, ऑस्ट्रेलिया तथा भूटान के प्रधानमंत्रियों समेत वैश्विक नेताओं ने इस अवसर पर बधाई देते हुए भारत के साथ अपने मजबूत रिश्तों को रेखांकित किया. बीजिंग में अधिकारियों और भारतवंशी समुदाय के सदस्यों ने भारतीय दूतावास के परिसर में तिरंगा फहराने के लिए आयोजित समारोह में भाग लिया.

चीन में भारत के राजदूत प्रदीप रावत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के महत्वपूर्ण अंश पढ़े, जिसके बाद एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें जी20 के वीडियो, भरतनाट्यम की प्रस्तुति के साथ हिंदी में एक नाटक मंचित किया गया. पूर्वी चीनी क्षेत्र में भारतीय मूल के लोगों ने शंघाई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें देशभक्ति के गीत और नृत्यों की प्रस्तुतियां हुईं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी बधाई

रूस की राजधानी मास्को में भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराया गया जहां राजदूत पवन कपूर ने राष्ट्रपति के भाषण को पढ़ा और भारतीय मूल के लोगों के साथ संवाद किया. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर बधाई दी. रूस के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'हम दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारियों वाले रिश्तों को अत्यधिक मूल्य देते हैं.'

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली ने ट्विटर पर भारतीय गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, 'मेरे मित्र डॉ जयशंकर और भारत की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. हम मित्रता और सहयोग के एक और वर्ष को लेकर आशान्वित हैं.' लंदन में भारतीय उच्चायोग ने इंडिया हाउस में परंपरागत ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया. उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने भारतवंशी समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया और राष्ट्रपति मुर्मू का भाषण पढ़ा. यहां पिछले सप्ताहांत से अनेक सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे हैं और भारतीय मूल के अनेक संगठन गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित कर रहे हैं. अनेक मंदिरों में विशेष आरती आयोजित की गयीं और देशभक्ति के गीतों की धुन बजाई गयी.

दुरईस्वामी ने बुधवार को इंडिया ग्लोबल फोरम यूके-इंडिया पार्लियामेंट्री लंच के अवसर पर अपने संबोधन में कहा था, 'भारतीय संविधान अपने आप में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.' इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष और भारत की जनता को इस अवसर पर बधाई दी. उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में अपने ट्वीट में कहा, 'मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को, मैं भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभेच्छाएं प्रेषित करना चाहूंगा. मुझे विश्वास है कि हमारे देशों के बीच पहले से मजबूत संबंध हर साल सुदृढ़ होते रहेंगे.'

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को इस अवसर पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'हम अपने देशों के बीच जल्द ही अपने कूटनीतिक संबंधों के 30 साल पूरे करेंगे, ऐसे में मैं अपने द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के लिए आशान्वित हूं.' ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने प्रधानमंत्री मोदी और सभी भारतीयों को बधाई दी. ऑस्ट्रेलिया भी 26 जनवरी को 'ऑस्ट्रेलिया दिवस' मनाता है.

भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने इस अवसर पर ट्वीट किया, 'भूटान की जनता और मैं 74वें गणतंत्र दिवस पर देश की जनता को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं. भारत आगे नये मार्ग पर बढ़ रहा है, मैं उसकी प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं.' पाकिस्तान में इस्लामाबाद स्थित भारतीय मिशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'हम अपने संविधान निर्माताओं के योगदान को याद कर रहे हैं और इस अमृतकाल में उनके विचारों को आगे ले जाने और 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लेते हैं.'

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति मुर्मू का भाषण पढ़ा. भारतीय मिशन ने कहा, 'राजदूत ने शहीद सैनिकों की विधवाओं और उनके परिजनों को 4.60 करोड़ नेपाली रुपये और कंबल वितरित कर सम्मानित किया.' श्रीलंका में उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कोलंबो स्थित इंडिया हाउस में तिरंगा फहराया. श्रीलंका के स्पीकर महिंदा यापा आबेवर्द्धने ने भारत सरकार और देश की जनता को बधाई दी. उन्होंने श्रीलंका के सामने चुनौतियां आने पर तत्काल मदद के लिए तत्परता दिखाने के लिए भारत का आभार जताया. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'भारत ने पिछले साल श्रीलंका को करीब चार अरब डॉलर की अभूतपूर्व सहायता दी और इस साल वैसा ही सहयोग जारी रखा.'

उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदृष्टि वाले नेतृत्व और उनकी पड़ोस प्रथम की नीति के लिए आभारी हूं जिसके तहत भारत-श्रीलंका संबंध और दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क फल-फूल रहे हैं.' श्रीलंकाई नेता ने कहा, 'मैं भारत को जी-20 की अध्यक्षता की बधाई देता हूं और दक्षिणी क्षेत्र को आवाज देने के लिए मोदी के नेतृत्व के प्रभाव की सराहना करता हूं.' संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद ने इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू को बधाई संदेश भेजा. दुबई के उप राष्ट्रपति और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने भी राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश भेजे.

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत को प्रेरणास्रोत बताते हुए उसे शांति और समृद्धि की मुबारकवाद भेजी. न्यूजीलैंड में उच्चायुक्त नीता भूषण ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा. ढाका में भारतीय उच्चायोग ने गणतंत्र दिवस मनाया. मिशन ने ट्वीट किया, 'उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति के भाषण को पढ़ा. भारतीय मूल के सदस्यों ने इस अवसर पर देशभक्ति के गीत गाये.'

ये भी पढ़ें - 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली सलामी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details