फरीदाबाद(हरियाणा) : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों तक बिना किसी बाधा के ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है. खास बात यह है कि ग्रीन कॉरिडोर पुलिस ने तैयार किया है. ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाने वाली गाड़ी को पुलिस एस्कर्ट करेगी.
जानकारी के मुताबिक, लिंडे इंडिया लिमिटेड के रिफ्लिंग प्लांट से बिना किसी रुकावट के अस्पतालों तक ऑक्सीजन को पहुंचाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी की है. इस ग्रीन कॉरिडोर में प्लांट से ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर निकलने वाली गाड़ी को पुलिस एस्कर्ट कर लाएगी.
पढ़ें:हरियाणा : पानीपत से सिरसा को निकली ऑक्सीजन टैंकर बीच रास्ते से गायब
फरीदाबाद की सीमा समाप्त होने तक पुलिस ही उस गाड़ी को बिना ट्रैफिक में फंसे निकाल कर ले जाएगी. इस कार्य के लिए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से रोड मैपिंग की गई है. जिन रास्तों से ऑक्सीजन टैंकर निकाली जाएगी उसका रोड मैप बनाया गया है.