नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (GITA GOPINATH) ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है, लेकिन कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन तथा कई देशों में मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ने को लेकर काफी अनिश्चितता है.
आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर (नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड एकोनॉमिक रिसर्च) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपीनाथ ने बुधवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है, लेकिन नए कोविड-19 स्वरूप को लेकर काफी अनिश्चितता है.
ये भी पढ़ें - हर दिन औसतन 38 किमी राजमार्ग का हो रहा निर्माण, इसे 40 किमी करने का लक्ष्य : गडकरी