दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर काफी अनिश्चितता : गोपीनाथ - अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (GITA GOPINATH) ने कहा है कि कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन तथा कई देशों में मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ने को लेकर अनिश्चितता है.

International Monetary Fund (IMF) Chief Economist Gita Gopinath
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 15, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (GITA GOPINATH) ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है, लेकिन कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन तथा कई देशों में मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ने को लेकर काफी अनिश्चितता है.

आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर (नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड एकोनॉमिक रिसर्च) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपीनाथ ने बुधवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है, लेकिन नए कोविड-19 स्वरूप को लेकर काफी अनिश्चितता है.

ये भी पढ़ें - हर दिन औसतन 38 किमी राजमार्ग का हो रहा निर्माण, इसे 40 किमी करने का लक्ष्य : गडकरी

नए कोरोना वायरस स्वरूप को ओमीक्रोन या बी.1.1.529 का नाम दिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से इसके पहले मामले की सूचना मिली थी. एक बयान में कहा गया कि गोपीनाथ ने इस बात को रेखांकित किया कि नीति निर्माता कैसे बढ़ती अनिश्चिता के दौर में इन चुनौतियों से निपट सकते हैं.

उन्होंने महामारी को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इसका प्रभाव 2022 में भी जारी रहेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details