दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : श्मशान को बना दिया मनोरंजन पार्क, लोग लेते हैं सेल्फी व तस्वीरें - नयागढ़ में श्मशान

ओडिशा के नयागढ़ में श्मशान की वह भूमि जो कभी सुनसान हुआ करती थी, आज लोगों से गुलजार है. पहले लोग यहां आने से कतराते थे लेकिन अब वे परिवार के साथ मनोरंजन के लिए आते हैं. ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि यहां के ग्रामीणों ने अपने सुंदर विचार से पार्क को जीवंत बना दिया.

new look
new look

By

Published : Jul 26, 2021, 1:39 PM IST

नयागढ़ : किसी भी अन्य श्मशान भूमि की तरह ओडिशा के नयागढ़ जिले के बुरुदा गांव में एक निर्जन स्थान हुआ करता था. लोग मुश्किल से मैदान के पास जाते थे. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. मैदान में दर्शकों की भीड़ लगी रहती है. यह परिवर्तन ग्रामीणों के सम्मिलित प्रयासों से संभव हुआ है.

कुछ समान विचारधारा वाले ग्रामीणों ने जमीन को बदलने और इसे पार्क जैसा रूप देने का फैसला किया. उन्होंने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए अथक परिश्रम किया. उन्होंने अपनी जेब से पैसे खर्च कर फूल वाले पौधे और झाड़ियां लगाए. उन्होंने औषधीय गुणों वाले पौधे भी लगाए.

श्मशान को बना दिया मनोरंजन पार्क

धीरे-धीरे पौधे बड़े हुए और फूल खिले दिखाई देने लगे. तब पूरा श्मशान घाट अलग दिखने लगा. ग्रामीणों ने विभिन्न मूर्तियों को भी स्थापित किया और पूरे कब्रिस्तान को एक नया रूप दे दिया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस स्थान को अब संशन या श्मशान भूमि नहीं कहा जाता है.

यह भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस: सैंड आर्ट के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

लोगों ने इसे मुक्तिधाम स्वर्गधाम नाम दिया है. लोग इस जगह अपनी सेल्फी लेते हैं और यह जगह इलाके में आकर्षण का केंद्र बन गई है. इलाके में ग्रामीणों के प्रयास की सराहना की गई है. यह पार्क बच्चों के लिए भी प्रेरणादायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details