दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NetaJi Bose Grandson CK Bose On RSS: सुभाष चंद्र बोस के पोते ने आरएसएस प्रमुख को दी सलाह - आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर दिए गए बयान के बाद सुभाष चंद्र बोस के पोते सीके बोस ने आरएसएस प्रमुख को निशाने पर लिया है.

Grandson of Subhash Chandra Bose
सुभाष चंद्र बोस के पोते

By

Published : Jan 23, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: सुभाष चंद्र बोस के पोते सीके बोस का कहना है कि नेताजी आज तक एकमात्र ऐसे नेता थे जो समावेशी और धर्मनिरपेक्ष थे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को स्पष्ट होना चाहिए कि वह क्या चाहते हैं, आप सावरकर और नेताजी का एक साथ अनुसरण नहीं कर सकते, वे एक ही पृष्ठ पर नहीं हो सकते.

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा था कि उनके दक्षिणपंथी संगठन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का लक्ष्य एक ही है.... भारत को एक महान राष्ट्र बनाना. आरएसएस और स्वतंत्रता सेनानी की विचारधारा समान नहीं होने को लेकर जारी बहस के बीच भागवत ने यह बयान दिया है.

आलोचकों का कहना है कि नेताजी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते थे, जो कि 'आरएसएस की हिंदुत्व विचारधारा के विपरीत है.'भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान की सराहना करते हुए भागवत ने सभी से बोस के गुणों व शिक्षाओं को आत्मसात करने और देश को 'विश्व गुरु' बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, हम नेताजी को केवल इसलिए याद नहीं करते क्योंकि हम स्वतंत्रता संग्राम में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उनके आभारी हैं बल्कि साथ ही यह भी हमें सुनिश्चित करते हैं कि हम उनके गुणों को भी आत्मसात करें. उनका भारत को महान बनाने का सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. हमें इसे हासिल करने के लिए काम करना होगा.

पढ़ें:High Court bench: संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज

भागवत ने कहा कि स्थिति और रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन मंजिल एक ही है. उन्होंने कहा, सुभाष बाबू (नेताजी) पहले कांग्रेस से जुड़े थे और उन्होंने 'सत्याग्रह' तथा 'आंदोलन' के मार्ग का अनुसरण किया, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि यह काफी नहीं है और स्वतंत्रता के लिए लड़ने की जरूरत है तो उन्होंने इसके लिए काम किया. रास्ते अलग-अलग हैं लेकिन लक्ष्य एक हैं. आरएसएस प्रमुख ने कहा, अनुसरण करने के लिए सुभाष बाबू के आदर्श हमारे सामने मौजूद हैं. उनके जो लक्ष्य थे, वही हमारे भी लक्ष्य हैं... .'

ABOUT THE AUTHOR

...view details