दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पोते के रोने से आपे से बाहर हुआ दादा, 2 साल के बच्चे और बहू को धारदार हथियार से मार डाला - सीतापुर बच्चा रोना हत्या

सीतापुर में दादा ही अपने पोते और बहू के लिए काल बन गया. बच्चे के रोने से नाराज दादा ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया. मां और मासूम की इस हमले में मौत (murder of mother and innocent child) हो गई. पुलिस के मुताबिक दादा की दिमागी हालत ठीक नहीं है.

सीतापुर में बच्चे और मां की हत्या के बाद पहुंची पुलिस.
सीतापुर में बच्चे और मां की हत्या के बाद पहुंची पुलिस.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 4:17 PM IST

सीतापुर में बच्चे और मां की हत्या के बाद पहुंची पुलिस.

सीतापुर :जिले के तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां बाबा ने अपने दो साल के पोते के रोने से परेशान होकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, जब बच्चे को बचाने उसकी मां आई तो उस पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.

पोते और बहू पर किए ताबड़तोड़ वार

घटना शुक्रवार तड़के सुबह की है. ग्राम देवरिया निवासी अक्षय कुमार दूसरे शहर में काम करता है. घर पर उसका पिता कामता प्रसाद उर्फ कम्मो (50), बेटा आयुष (2) और पत्नी शिखा रहते हैं. बताते हैं कि मासूम आयुष लगातार रोए जा रहा था. इससे कामता खिन्न होने लगा. कुछ देर बाद वह गुस्से में आपे से बाहर हो गया और घर में ही रखे धारदार हथियार से आयुष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्राणघातक हमले में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. इधर मां शिखा ने यह देखा तो चीखते हुए अपने बच्चे को बचाने दौड़ी. कामता ने उस पर भी धारदार हथियार चला दिया. शिखा वहीं गिर गई.

अस्पताल में घायल शिखा ने भी दम तोड़ा

कुछ ही देर में इस घटना की जानकारी गांव में फैल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब पहुंची तो कामता घर पर ही मिल गया. पुलिस ने उसे धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद सामने आया कि कि कामता की दिमागी हालत ठीक नहीे है. इधर घायल शिखा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती ही गई. कुछ देर बाद शिखा ने भी दम तोड़ दिया. पत्नी और बेटे की हत्या से पिता अक्षय को दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी चक्रेश मिश्रा, सीओ यादवेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने बच्चे के रोने से नाराज होकर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला.

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग ससुर को बहू ने घर में बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, पुलिस ने कराया मुक्त, इलाज के दौरान मौत

यह भी पढ़ें : सीतापुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 8, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details