दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जी-20 समिट: विदेशी मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, देवभूमि की संस्कृति देख हुए अभिभूत

जी-20 समिट के लिए विदेशी डेलीगेट्स का उत्तराखंड पहुंचना शुरू हो गया है. मंगलवार यानी आज समिट में भाग लेने 10 विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. देवभूमि की संस्कृति को देख विदेशी मेहमान गदगद नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 9:10 AM IST

Updated : May 23, 2023, 2:06 PM IST

विदेशी मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

डोईवाला (उत्तराखंड):नरेद्रनगर ऋषिकेश में आयोजित जी-20 समिट के लिए मेहमान आने लगे हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार को चीन व इटली के विदेशी मेहमान पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. चीन और इटली के 10 अतिथि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां छोलिया नृत्य से मेहमानों का स्वागत किया गया. जी 20 समिट के लिए पहुंचे विदेशी डेलीगेट्स ने इस दौरान छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ सेल्फी ली. जिसके बाद वे नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गए.

तिलक लगाकर मेहमानों का किया स्वागत

गौर हो कि जी 20 समिट के लिए पहुंचे विदेशी डेलीगेट्स को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को देखने का मौका मिला.जहां छोलिया नृत्य से मेहमानों का स्वागत किया गया. विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह विदेशी मेहमान जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, उनका जोरदार स्वागत किया गया. पूरे एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं चीन ईटली के 10 अतिथि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां छोलिया नृत्य से मेहमानों का स्वागत किया गया. वहीं फ्रांस के दो मेहमान दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचे.

छोलिया नृत्य पर जमकर थिरके मेहमान
पढ़ें- मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार ओणी गांव, संस्कृति और आधुनिकता की दिखेगी झलक
विदेशी डेलीगेट्स देवभूमि की संस्कृति देख हुए अभिभूत

बता दें कि मंगलवार यानी आज 10 विदेशी मेहमान एयरपोर्ट पहुंचे, जिसमें 5 चीन और 5 इटली के शामिल हैं. कल सुबह यानी 24 मई को सभी 20 देशों के 100 से अधिक अतिथि उत्तराखंड पहुंचेंगे जो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर के लिए रवाना होंगे. दरअसल, ओणी गांव में 25 से 27 मई तक जी 20 बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों को उत्तराखंड के पारंपरिक पकवान, वेशभूषा और संस्कृति से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा.

Last Updated : May 23, 2023, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details