कोल्हापुर :महाराष्ट्र में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में सभी पार्टियां भाजपा के खिलाफ हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के गांव में अलग ही नजारा है, क्योंकि यहां तीन पार्टियां शिवसेना के खिलाफ हैं.
राज्य में 14 हज़ार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 15 जनवरी मतदान किया जाएगा. विभिन्न पार्टी संगठन अपने-अपने किले बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की राज्य में गठबंधन सरकार है. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के गांव भूदरगढ़ तालुका खानापुर में ग्राम पंचायत चुनावों अलग ही तस्वीर दिखाई दे रही है. यहां भाजपा, कांग्रेस और राकांपा एक साथ मिलकर शिवसेना से लड़ रहे हैं.
चंद्रकांत पाटिल ने हाल ही में ग्राम पंचायत चुनावों की पृष्ठभूमि पर प्रेस वार्ता भी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अधिक से अधिक गांवों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
क्या है खानापुर गांव की माैजूदा तस्वीर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के गांव खानापुर की आबादी लगभग ढाई से तीन हजार है. कुल नौ सदस्यों वाले ग्राम पंचायत चुनाव में गांव के समूहों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर होती है. चंद्रकांत पाटिल के साथ गांव का एक बड़ा समूह है. वहीं विधायक प्रकाश अबिटकर को मानने वाले भी हैं.
पार्टी संरक्षक सतेज पाटिल के अलावा एक बड़ा समूह है, जो केपी पाटिल पर विश्वास करता है. वर्तमान में प्रकाश अबिटकर इस निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के विधायक हैं. इसलिए खानापुर गांव में शिवसेना ने सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. हालांकि बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना से लड़ने के लिए एकजुट हो गई हैं. इसलिए अब इस गांव में चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है. एक तरफ राज्य में भाजपा के खिलाफ तीन दलों का महागठबंधन है, लेकिन खानापुर गांव में शिवसेना के खिलाफ तीन दलों की एकजुटता चौंकाने वाली है.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस का विरोध
चंद्रकांत पाटिल के गांव पर सभी की निगाहें
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के खानापुर गांव के ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों के बारे में लोग जानने को उत्सुक हैं. इसके अलावा हर जगह यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है, क्योंकि शिवसेना ने सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. भाजपा को कांग्रेस और राकांपा की मदद लेनी है. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव परिणाम के बाद तस्वीर क्या होगी.