शामली: जिले में माफिया द्वारा सरकारी अधिकारियों की रेकी करने से संबंधित कई मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके है. लेकिन, अब सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी रात के समय एआरटीओ की गाड़ी में जीपीएस डिवाइस फिट करते हुए नजर आ रहे हैं. आरोपियों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
दरअसल, जिले के एआरटीओ रोहित राजपूत की गाड़ी पर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयाननंदनगर निवासी बाबूराम नाम का व्यक्ति चालक के रूप में तैनात है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर बाबूराम रात के समय एआरटीओ की गाड़ी अपने घर पर ले गया था. उसने गाड़ी घर के बाहर खाली प्लाट में खड़ी कर दी थी. इस बीच देर रात कार सवार अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और एआरटीओ की गाड़ी के नीचे कोई डिवाइस लगा दी. डिवाइस लगाने के बाद आरोपी मौके से चले गए.
जानकारी के मुताबिक, बाबूराम के घर के पास ही वार्ड सभासद अनिल उपाध्याय का भी मकान है. वार्ड सभासद ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर घर पर और आस-पड़ौस की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगवा रखे हैं. इनमें यह पूरी घटना कैद हो गई. इसके बाद उन्होंने ड्राइवर और अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी.