नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार को अधिकारियों को सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) में किसी भी तरह की साठगांठ और मिलीभगत के खिलाफ सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि कारोबारियों को अधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए इस व्यवस्था को अधिक किफायती एवं सरल बनाना होगा.
गोयल ने जीईएम पोर्टल के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके परिचालन की नियमित समीक्षा की जानी चाहिए ताकि सभी तकनीकी एवं वित्तीय पहलू हमेशा दुरुस्त बने रहें.
वाणिज्य एवं उद्योग के अलावा कपड़ा, उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालयों का भी दायित्व संभाल रहे गोयल ने जीईएम पोर्टल पर लागू लेनदेन शुल्क घटाने और इसकी एक सीमा तय करने की जरूरत पर जोर दिया. गोयल ने कहा कि कारोबार बढ़ाने के लिए अधिक संख्या में कारोबारियों को आकर्षित करना होगा. हालांकि उन्होंने अधिकारियों को सजग करते हुए कहा, 'इस दौरान जीईएम में किसी भी तरह की साठगांठ और मिलीभगत को लेकर सावधान रहना होगा.'