दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोयल ने USTR कैथरीन ताई से की मुलाकात, व्यापार, निवेश को बढ़ावा देने पर की चर्चा - अबू धाबी में 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यूएसटीआर कैथरीन ताई से मिलकर दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की. Goyal meets USTR Katherine Tai, trade investments discussion, Indo Pacific Economic Framework Meeting, US Trade Representative

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 14, 2023, 3:54 PM IST

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कैथरीन ताई से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. गोयल अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा हैं. वह 13 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे. उन्होंने दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री डुक गेन अह्न और सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से भी मुलाकात की. ये सभी मंत्री इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) की बैठक के लिए अमेरिका पहुंचे हैं.

गोयल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मेरी राजदूत मित्र एवं अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई से मुलाकात बेहतरीन रही. हमने एमसी13 में अनुकूल परिणाम के लिए प्रमुख डब्ल्यूटीओ मुद्दों पर अभिसरण के साथ-साथ अपने व्यापार व निवेश संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की." विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) अगले साल फरवरी में अबू धाबी में अपना 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी) आयोजित कर रहा है. 164 देश डब्ल्यूटीओ के सदस्य हैं. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, अपने सिंगापुर और दक्षिण कोरियाई समकक्षों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने मुक्त व्यापार समझौतों की समीक्षा के निष्कर्ष में तेजी लाने का सुझाव दिया.

गोयल ने निवेशकों की एक गोलमेज बैठक में भी हिस्सा लिया. इसमें ऊर्जा, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स तथा प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के विभिन्न उद्यम पूंजीपतियों तथा उद्यमियों ने हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान गोयल तीसरी व्यक्तिगत आईपीईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. अमेरिका का अप्रैल-सितंबर 2023 में निर्यात घटकर 38.28 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो एक साल पहले 41.49 अरब अमेरिकी डॉलर था. चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान आयात घटकर 21.39 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 25.79 अरब अमेरिकी डॉलर था.

पढ़ें :Jaishankar discusses Katherine: जयशंकर ने कैथरीन ताई संग की भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details