द्वारका (गुजरात): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार नई प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल कर तटीय सुरक्षा को मजबूत एवं अभेद्य बनाने की दिशा में काम कर रही है. गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी (एनएसीपी) के दौरे के दौरान शाह ने यह बात कही. तटीय शहर ओखा के पास स्थित और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संचालित अकादमी की संकल्पना, 2018 में तटीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए देश के पहले स्कूल के रूप में की गई थी. बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गृह मंत्री ने प्रतिकूल मौसम और भौगोलिक चुनौतियों वाले क्षेत्र में संस्थान स्थापित करने के लिए बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर और एनएसीपी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.
शाह ने अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, हम नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर तटीय सुरक्षा को मजबूत और अभेद्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम समुद्री खतरों से निपटने के लिए तटीय सुरक्षा की चुनौतियों का गंभीरता से आकलन कर रहे हैं.' उन्होंने विश्वास व्यक्त जताया कि भविष्य में अकादमी देश के विभिन्न तटीय राज्यों की समुद्री पुलिस को गहन और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेगी तथा तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी.