बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि ब्लैक फंगस के बारे में विशेषज्ञों से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही मुफ्त इलाज देने का फैसला लिया जाएगा.
इसीक्रम में मंत्री सुधाकर तीन जिलों बेंगलुरु शहर जिला, बेंगलुरु ग्रामीण और चिक्काबल्लापुर जिलों का दौरा करेंगे. दौरे से पहले, सदाशिवनगर में अपने घर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने तकनीकी सलाहकार पैनल से बात की है और पहले भी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के बारे में सरकार ने अध्ययन करने के लिए कहा है. हो सकता है कि इस बारे में आज या कल में रिपोर्ट मिल जाए.
वहीं मीडिया द्वारा डबल म्यूटेंट के बारे में पूछे गए प्रश्न पर उनका कहना था कि इस बारे में पहले ही भूवैज्ञानिकों द्वारा अध्ययन किया गया है. इसे पहले भी भारतीय वैरिएंट कहा गया है. हालांकि, यह ब्रिटिश वैरिएंट की तुलना से थोड़ा अलग है. वैज्ञानिक इसके लक्षणों पर ध्यान दे रहे हैं. साथ ही दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थान इस पर अध्ययन कर रहे हैं.