दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा: राहुल - राहुल का केंद्र पर हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा. राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्विट किया है.

Government
Government

By

Published : Mar 17, 2021, 9:19 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि तीनों केंद्रीय कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान झुकने वाले नहीं है. सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना, सत्याग्रह से करेंगे. तीनों कृषि विरोधी कानून वापस लेने ही होंगे.

राहुल गांधी का ट्वीट.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है. दूसरी तरफ सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए कहा है कि इससे किसानों को लाभ होगा.

यह भी पढ़ें-तीसरे मोर्चे के लिए शरद पवार की रस्साकशी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी

सरकार का दावा है कि नए कृषि कानूनों से किसानों को उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details