श्रीनगर: मुफ्ती ने बेघरों को पांच मरला जमीन देने की मनोज सिन्हा की घोषणा की आलोचना करते हुए कहा कि एलजी ने घोषणा की है कि वह करीब दो लाख लोगों को जमीन दे रहे हैं. इसमें थोड़ा सा संदेह नहीं कि ये बेघर लोग कौन हैं? आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में करीब 19 हजार लोग बेघर हैं. वे बेघरों के लिए आवास के नाम पर 10 लाख लोगों को यहां लाकर बसाना चाहते हैं. वे यहां के लोगों को क्यों भड़का रहे हैं?
उन्होंने आगे कहा कि वह बेघरों के लिए घर के नाम पर 10 लाख लोगों को लाकर यहां बसाना चाहते हैं. वे यहां के लोगों को क्यों भड़का रहे हैं? उन्हें लगता है कि 10 लाख लोगों को यहां लाकर उन्हें जम्मू-कश्मीर में वोट मिल जाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद वे यहां के संसाधनों को लूट रहे हैं. जम्मू-कश्मीर एक ग्रीन बेल्ट है लेकिन वे इसे स्लम में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. वे गरीबी और मलिन बस्तियों को आयात करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे ज्यादा चिंता जम्मू के लोगों की है.