दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल जीवन मिशन की निगरानी के लिए सेंसर आधारित आईओटी का इस्तेमाल करेगी सरकार

केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना देश के छह लाख से ज्यादा गांवों में लागू है. इसके कार्यान्वयन के लिए सरकार ने प्रौद्योगिकी का सहारा लेने का फैसला किया है.

Jal Jeevan Mission
Jal Jeevan Mission

By

Published : Apr 1, 2021, 7:14 AM IST

नई दिल्ली :जल शक्ति मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने फैसला किया है कि वह छह लाख से ज्यादा गांवों में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यान्वयन की प्रभावी निगरानी करने के लिए सेंसर आधारित 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' (आईओटी) उपकरण का इस्तेमाल करेगा.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जल जीवन मिशन ने 'टाटा कम्यूनिटी इनिशिएटिव ट्रस्ट' (टीसीआईटी) और 'टाटा ट्रस्ट्स' के सहयोग से उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के दूर दराज के कई गांवों में हाल में एक पायलट परियोजना को पूरा किया है.

बयान के मुताबिक, इन पायलट परियोजनाओं की प्रमुख विशेषता किफायती मगर मजबूत सेंसर का इस्तेमाल रही जो समाधान को टिकाऊ बनाते हैं. टीम के समक्ष सबसे प्रमुख समस्याओं में गुणवत्ता से समझौता किए बिना जल अवसंरचना की लागत के एक अंश से एक मजबूत समाधान विकसित करना रही.

पढ़ें-जलजीवन मिशन के तहत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details