नई दिल्ली :जल शक्ति मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने फैसला किया है कि वह छह लाख से ज्यादा गांवों में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यान्वयन की प्रभावी निगरानी करने के लिए सेंसर आधारित 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' (आईओटी) उपकरण का इस्तेमाल करेगा.
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जल जीवन मिशन ने 'टाटा कम्यूनिटी इनिशिएटिव ट्रस्ट' (टीसीआईटी) और 'टाटा ट्रस्ट्स' के सहयोग से उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के दूर दराज के कई गांवों में हाल में एक पायलट परियोजना को पूरा किया है.