दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई-पुणे-हैदराबाद बुलेट ट्रेन शुरू करने पर विचार कर रही सरकार - पवार - विचार कर रही सरकार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे के रास्ते मुंबई से सीधे हैदराबाद के लिए बुलेट ट्रेन शुरू करने की योजना है. उक्त बातें उन्होंने बारामती तालुका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

अजित पवार
अजित पवार

By

Published : Sep 5, 2021, 3:48 AM IST

बारामती : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे के रास्ते मुंबई से सीधे हैदराबाद के लिए बुलेट ट्रेन शुरू करने की योजना है. उक्त बातें उन्होंने बारामती तालुका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.

वहीं पवार ने कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए लोगों से सावधान रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सभी को मास्क पहनने की आदत डालनी चाहिए. साथ ही उन्होंने गणेशोत्सव को साधारण तरीके से मनाने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें - मुंबई -अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का पहला पिलर बनकर तैयार

बता दें कि इससे पहले मुंबई-औरंगाबाद-जालना-नांदेड-हैदराबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की मांग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने की थी. इसको लेकर चव्हाण ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा था. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी उनके साथ थे. उन्होंने मांग की थी कि राज्य सरकार यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजे. मालूम हो कि भविष्य में मुंबई-नागपुर और पुणे-सोलापुर मार्ग से मुंबई से हैदराबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है.

समृद्धि महामार्ग से जोड़ने वाले मार्ग जालना-नांदेड महामार्ग को मंत्रिमंडल की इंफ्रास्ट्राक्चर सुविधा समिति ने मंजूरी दे दी है. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण करने की अधिसूचना जारी करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है। इस महामार्ग के लिए अधिग्रहीत जमीन से मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन परियोजना को जालना-नांदेड तक बढ़ाया जा सकता है. इस रूट को आगे नांदेड से हैदराबाद तक बढ़ाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details