राजौरी : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक सरकारी स्कूल में दो छात्राओं की पिटाई का मामला सामने आया है. शिक्षक ने उनकी पिटाई इसलिए कर दी, क्योंकि वे तिलक लगाकर स्कूल आई थीं. पिटाई करने वाले शिक्षक निसार अहमद को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.
लड़की के परिवार वालों ने बताया कि क्योंकि अभी नवरात्रि चल रहा है, इसलिए उन्होंने बच्ची को तिलक लगाकर स्कूल भेजा था. एक लड़की के पिता अंग्रेज सिंह ने इस मामले पर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्योंकि वह हिंदू हैं, इसिलए उनकी बेटी की पिटाई की गई.
निसार अहमद कोटरांका सब डिविजन के ड्रामन पंचायत के खदुरियां मिडिल स्कूल में पढ़ाते हैं. मामला सामने आते ही जिला प्रशासन ने अतिरिक्त डीडीसी को आरोपों की जांच करने के आदेश दिए हैं. जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी भी हाल में स्कूलों में कॉरपोरल पनिशमेंट नहीं दी जा सकती है. किसी बच्चे की पिटाई करना आईपीसी के तहत अपराध है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325, 352 और 506 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. जेजे एक्ट के तहत भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
जिला प्रशासन ने कहा है कि एडीसी इस मामले की जांच करेंगे कि इस घटना की क्या वजह थी. क्या यह शिक्षक इससे पहले भी बच्चों की पिटाई करता रहा है. क्या जानबूझकर उसने ऐसा किया. घटना के वक्त स्कूल के कितने शिक्षक उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें :इंदौर में छात्र की आत्महत्या: कॉलेज में रैगिंग से परेशान होकर लगाई थी फांसी, सामने आई चैटिंग और ऑडियो रिकॉडिंग