नई दिल्ली :मोदी सरकार ने जैसे ही संसद में यह जवाब दिया कि रामसेतु की उत्पत्ति से संबंधित कोई सबूत नहीं मिले हैं, तो कांग्रेस समेत कई दलों ने भाजपा पर जोरदार हमला बोल दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार का 'दोहरा चरित्र' सामने आ गया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जवाब गुरुवार को दिया था. उन्होंने कहा, 'भारतीय सैटेलाइटों ने भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाले रामसेतु वाले इलाके की हाई रिजोल्यूशन तस्वीरें ली हैं. हालांकि इन सैटेलाइट तस्वीरों से अब तक सीधे तौर पर रामसेतु की उत्पत्ति और वो कितना पुराना है इससे संबंधित कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.' (Govt statement on Ram Setu in Parliament)
इसमें उन्होंने यह भी बताया है कि समुद्र के नीचे डूब चुके द्वारका की तस्वीरें भी रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट से नहीं ली जा सकती हैं, क्योंकि ये सरफेस के नीचे की तस्वीरें नहीं ले सकते.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्पेस और टेक्नोलॉजी विभाग लगातार इतिहास से जुड़ी बातों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटा रहा है. लेकिन उनकी अपनी कुछ सीमाएं भी हैं. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि इतिहास में यह दर्ज है कि यह पुल 56 किलोमीटर लंबा है. हमारे तकनीक से हमें चूना पत्थर के बने छोटे द्वीप भी मिले हैं, और कुछ टुकड़े भी. पर, इनके आधार पर यह निष्कर्ष निकालना कि ये टुकड़े रामसेतु का हिस्सा रहे होंगे, कहना मुश्किल है. हां, यह संकेत जरूर मिलता है कि वहां पर कुछ तो था. जितेंद्र सिंह ने अपने जवाब में सरस्वती नदी का जिक्र कर इसकी तुलना की.