नई दिल्ली : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से अफगानिस्तान में फंसे असम के लोगों को निकालने का मुद्दा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाने की अपील की है.
रिपुन बोरा ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को अफगानिस्तान में फंसे असम के लोगों को निकालने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.
बोरा ने कहा कि असम के कई लोग हैं, जो अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. बोरा ने कहा कि कई राज्य सरकार पहले ही कदम उठा चुकी हैं और केंद्र सरकार से अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की अपील की है.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में फंसे लोगों की सूची केंद्र सरकार को सौंपी है. बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पिछले 100 दिनों में राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन वास्तविकता यह है कि राज्य में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है. बोरा ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की.
यह देखते हुए कि असम में केवल 20 लाख लोगों को अब तक दोनों खुराक लगी है. बोरा ने कहा कि 1.28 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है और 1.07 करोड़ लोगों को अभी तक वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगी है.