दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन पवन में शहीद जवानों के बलिदान को मान्यता दे सरकार : रिटा. ब्रिगेडियर बीके खन्ना - श्रीलंका में शांति सेना

ऑपरेशन पवन को सबसे चुनौतीपूर्ण करार दिया जाता है. श्रीलंका में शांति स्थापित करने के लिए देश ने 12 सौ जवानों को खो दिया था. आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर उन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. बटालियन की कमान संभालने वाले ब्रिगेडियर (रिटा.) डॉ. बीके खन्ना ने जानिए इस मौके पर 'ईटीवी भारत' संवाददाता गौरव शर्मा से खास बातचीत में क्या कहा.

retd Brig BK Khanna on Operation Pawan
रिटा. ब्रिगेडियर बीके खन्ना

By

Published : Jul 29, 2022, 4:55 PM IST

नई दिल्ली :35 साल पहले श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई. भारत-श्रीलंका शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने के अगले ही दिन 30 जुलाई 1987 को श्रीलंका की धरती पर पहली भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) के सैनिकों को उतरे 35 साल हो चुके हैं.

देखिए वीडियो

2 साल, 7 महीने, 3 हफ्ते और 3 दिन तक चले युद्ध में हमने 1,200 से अधिक जवानों को खो दिया. ऑपरेशन पवन के दौरान श्रीलंका में बटालियन की कमान संभालने वाले ब्रिगेडियर डॉ. बीके खन्ना ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए कहा कि यह देखकर दुख होता है कि 35 साल बीत चुके हैं फिर भी भारत की किसी भी सरकार ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे शहीदों के बलिदान और वीरता को नहीं पहचाना.'

रिटायर्ड ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा, 'सरकार की सोच है कि यह भारत का वियतनाम था, लेकिन सशस्त्र बलों का क्या दोष था? हम सरकार से निर्देश प्राप्त करने के बाद ही वहां गए थे. जब भारत और श्रीलंका दोनों में सरकारें बदलीं फिर 1990 में वापसी हुई. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अगर हमें और 3-5 महीने मिलते तो हम लिट्टे को हथियार डालने के लिए मजबूर करते.' यह अब दूसरी बार है जब सरकार ने इस मौन जुलूस को निकालने की अनुमति दी है. आखिरी बार ऐसा मौन जुलूस 2021 में हुआ था. आज श्रद्धांजलि समारोह में केंद्र सरकार या रक्षा मंत्रालय से कोई क्यों नहीं आया? इस सवाल पर ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि 'मुझे कोई कारण नहीं दिख रहा है कि सरकारें अपने सैनिकों के बलिदान को क्यों नहीं पहचान रही हैं.'

गौरतलब है कि कारगिल युद्ध की वर्षगांध हर साल धूमधाम से मनाई जाती है. इस युद्ध में 527 जवान शहीद हुए थे, जबकि ऑपरेशन पवन में ढाई गुना अधिक सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.

'वह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था' :ब्रिगेडियर खन्ना की पत्नी डॉ. नीना खन्ना ने उन अशांत समय के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि 'मैं उस कठिन समय को नहीं भूल सकती. उन्होंने (ब्रिगेड) ने मुझे न केवल मेरे बच्चों के साथ छोड़ दिया था, बल्कि वह जिस यूनिट की कमान संभाल रहे थे उन 187 परिवारों का ख्याल रखना पड़ा.'

उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि 'मुझे अभी भी वह समय याद है जब पति की वापसी के लिए उत्सुकता से इंतजार करती थी. हर गुजरते दिन के साथ, हम उत्सुकता से इंतजार करते थे कि हमारे पति जीवित वापस आएंगे या नहीं. एक दिन एक सैनिक की अस्थियां भारत आईं और मुझे वह राख शहीदों की पत्नी को देनी पड़ी. वह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था.

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस : जांबाज भारतीय सेना ने जीती थी हारी हुई बाजी, जानें कैसे हुआ मुमकिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details