नई दिल्ली :सरकार ने मंगलवार को कहा, विभिन्न योजनाओं के तहत केंद्र एवं राज्यों की एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अनाज की खरीद की जा रही है. किसान संगठनों को तीन नये केंद्रीय कृषि कानूनों (three new central agricultural laws) को रद्द करने की मांग पर जोर देने की बजाय कृषि अधिनियमों के हिस्सों पर उनकी चिंताओं को लेकर चर्चा करनी चाहिए ताकि उनका समाधान निकाला जा सके.
लोकसभा में मनीष तिवारी (Manish Tewari) और बेन्नी बेहनन के प्रश्न के लिखित उत्तर में कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने यह बात कही. सदस्यों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों का उल्लेख करते हुए पूछा था कि क्या किसानों की मांगों (Farmers demand) को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किन्हीं विशिष्ट प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जा रहा है?
इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए सरकार और आंदोलनकारी किसानों संगठनों के बीच अभी तक 11 दौर की वार्ता हुई है.
उन्होंने कहा, सरकार मुद्दों के समाधान के लिए आंदोलनकारी किसान संगठनों के साथ गंभीरता, संवेदनशीलता और सक्रिय रूप से चर्चा करती है.
पढ़ें-लुधियाना में प्रदर्शनकारी किसानों ने सिद्धू को दिखाए काले झंडे