नई दिल्ली :सरकार ने आज (मंगलवार) बताया कि 'उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति' (covid 19 vaccination strategy) के तहत मई महीने में निजी अस्पतालों ने कोविड-19 रोधी टीके (anti covid 19 vaccine) की 1.27 करोड़ से अधिक खुराक सीधे खरीदीं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (Minister of State for Health and Family Welfare) भारती प्रवीण पवार (Bharti Praveen Pawar) ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति' एक मई से लागू हुई है.
उन्होंने मई तक निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई टीकों की खुराक के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि मई से 15 जून तक निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों में टीकों की 83.61 लाख खुराक लोगों को लगाई गई हैं. उन्होंने बताया, एक मई से लागू उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत मई में निजी अस्पतालों ने कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 127.34 लाख खुराक सीधे खरीदीं.
पढ़ें-कोविड-19 के दैनिक मामलों में वृद्धि, चिंता वाली बात : स्वास्थ्य मंत्रालय