दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही मोदी सरकार : राहुल गांधी - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है. उन्होंने कहा कि गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में चीन का कब्जा भारत के सामरिक हितों के लिए सीधा खतरा है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Apr 19, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 4:27 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है और चीन के साथ उसकी बातचीत निरर्थक रही है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में चीन का कब्जा दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी समेत भारत के सामरिक हितों के लिए सीधा खतरा है.'

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने चीन के साथ निरर्थक बातचीत करके राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़े पैमाने पर खतरे में डाल दिया है.

बता दें कि राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ऐसी खबरें आई हैं कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग से अपने सैनिक पीछ हटाने से मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें- फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका

भारतीय सेना ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले शेष हिस्सों हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग से सैनिकों की वापसी को लेकर विस्तृत चर्चा की और संयुक्त रूप से जमीन पर स्थायित्व कायम करने, नए विवादों से बचने और शेष मुद्दों के शीघ्र निपटारे पर सहमति जताई है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details