दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

1 करोड़ से ज्यादा किसानों से सरकार ने खरीदा 683 लाख टन धान: खाद्य मंत्रालय - government purchased 683 lakh tonnes of paddy

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद सुचारु रूप से चल रही है. आंकड़ों के अनुसार, 18 मार्च तक कई राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के किसानों से 683.21 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की है.

एमएसपी
एमएसपी

By

Published : Mar 20, 2021, 8:38 AM IST

नई दिल्ली :चालू खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों से सरकारी एजेंसियां अब तक 683 लाख टन से ज्यादा धान खरीद चुकी हैं और कई राज्यों में खरीद अभी जारी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद सुचारु रूप से चल रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से धान की खरीद की जा रही है.

पढ़ें-लोकसभा ने खान और खनिज विकास और विनियमन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 18 मार्च 2021 तक इन राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के किसानों से 683.21 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि इसी समान अवधि में पिछले वर्ष केवल 601.46 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो पाई थी. इस वर्ष में अब तक की गई धान की खरीद में पिछले वर्ष के मुकाबले 13.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज देखी गई है.

मंत्रालय ने बताया कि 683.21 लाख मीट्रिक टन धान की कुल खरीद में से अकेले पंजाब की हिस्सेदारी 202.82 लाख मीट्रिक टन है, जो कि कुल खरीद का 29.68 प्रतिशत है. देश के लगभग 100.49 लाख किसान वर्तमान खरीफ विपणन सत्र में पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र : मिड डे मील योजना में सरकारी स्कूल में भेजा गया पशुओं का चारा

खरीदे गए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के तौर पर किसानों को 1,28,990.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details