नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन (MP Jaya Bachchan) ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के कुछ सहयोगियों पर आयकर विभाग की हालिया छापेमारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की घबराहट को प्रदर्शित करती है.
उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के स्वतंत्र रूप से काम करने संबंधी सरकार के दावे की हंसी उड़ाते हुए कहा कि 'क्या हम निरक्षर, अनपढ़ हैं’, जो इस पर विश्वास कर लें.' उल्लेखनीय है कि जया की पुत्रवधू एवं अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन भी 2016 के 'पनामा पेपर्स' (Panama Papers ) वैश्विक कर लीक प्रकरण से संबद्ध एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उपस्थित हुईं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि उनका बयान विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, जया ने अपनी पुत्रवधू से पूछताछ होने के बारे में कोई सीधी टिप्पणी नहीं की.
अपनी पार्टी (सपा) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वे (सरकार) घबराहट में है. उनके पास कई एजेंसियां हैं और उनका दुरूपयोग कर रहे हैं. 'हवा बड़ी करारी है, लाल टोपी सब पर भारी है.' लाल टोपी सपा से संबद्ध है जिसके सदस्य पार्टी के कार्यक्रमों में अक्सर इसे पहनते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी ने संवाददाताओं से बात करते हुए राज्यसभा से विभिन्न राजनीतिक दलों के 12 सदस्यों के निलंबन को लेकर भी सरकार की आलोचना की. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं करा रही है.