नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश के दो वैक्सीन निर्माताओं से लगभग 15 करोड़ खुराक खरीदने के लिए 2,519 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इस बारे में प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ. जयेश एम लेले ने ईटीवी भारत से मंगलवार को हुई बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए खुराकों में यह तथ्य बहुत कम है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने की अनुमति दी गई है. इसीक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को 10 करोड़ कोविशील्ड की खुराक का उत्पादन करने के लिए 1732 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. हालांकि निर्माता ने अगले तीन महीनों (मई-जुलाई) के लिए 8.7 करोड़ खुराक पहले ही जारी कर दी है.
इसी तरह, मई-जुलाई के महीने के लिए भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की 5 करोड़ खुराक के लिए 787 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सरकार अगले एक महीने में और खुराक के लिए और आदेश देगी. अधिकारियों ने कहा, सभी राज्य सरकार को टीकों के अपव्यय को कम करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें -ऑक्सीजन टैंकर की निगरानी के लिए जीपीएस लगाने का फैसला : परिवहन मंत्रालय
आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि लक्ष्यद्वीप में कोविड 19 वैक्सीन के अधिकतम 9.76 प्रतिशत, तमिलनाडु के बाद 8.83 प्रतिशत, असम में 7.70 प्रतिशत, मणिपुर में 7.44 प्रतिशत, हरियाणा में 5.72 प्रतिशत, दादर और नागर में 4.99 प्रतिशत, पंजाब में 4.98 प्रतिशत, बिहार में 4.95 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं नागालैंड में 4.13 प्रतिशत और मेघालय में कोविड 19 टीकों का 4.01 प्रतिशत अपव्यय बताया गया है.