दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विमानन क्षेत्र के लिए किराया सीमा, अन्य पाबंदियों को समाप्त कर सकती है सरकार : पुरी

घरेलू हवाई यातायात में वृद्धि और पाबंदियों के हटाए जाने की संभावना को लेकर नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा गर्मियों के मौसम में पाबंदियों को हटाया जा सकता है. इससे घरेलू हवाई यातायात में वृद्धि हो सकती है.

flight
flight

By

Published : Feb 19, 2021, 10:37 PM IST

मुंबई :नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि गर्मियों के मौसम में घरेलू हवाई यातायात में और वृद्धि की उम्मीद के साथ सरकार उड़ानों के संबंध में अन्य पाबंदियों के साथ किरायों पर सीमा की पाबंदी को हटा सकती है.

शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय की परामर्श समिति की गुरुवार को हुई बैठक में सवालों के जवाब में पुरी ने यह भी कहा कि घरेलू हवाई यातायात दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और अब यह करीब तीन लाख यात्री प्रतिदिन पहुंच गया है.

पुरी ने संसद सदस्यों को कोरोना महामारी के दौरान लोगों के साथ विमानन क्षेत्र के लाभ के लिये मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया.

पढ़ें :-विस्तारा तीन मार्च से शुरू करेगी मुंबई-माले उड़ान

बयान के अनुसार, उन्होंने किराया की न्यूनतम और अधिकतम सीमा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान घरेलू यातायात और बढ़ेगा, इसके साथ किराया दायरा और अन्य पाबंदियों को समाप्त किया जा सकता है.

उड़ान योजना के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि चार दौर की बोलियां हो चुकी हैं और 700 से अधिक मार्गों की मंजूरी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details