नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज कृषि उड़ान 2.0 योजना शुरुआत की है. इस योजना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का मतलब न केवल उपज के लिए बाजार में मूल्य बढ़ाना है, बल्कि इसका मतलब किसानों के लिए एक आदर्श बदलाव भी है.
यह भी पढ़ें-कोर्ट के फैसले के बाद बोले राहुल- हमारी जीत हुई, पेगासस लोकतंत्र पर हमला
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 8 सरकारी मंत्रालय 'कृषि उड़ान योजना' पर एक साथ काम करते हैं. हर एक मंत्रालय का एक अलग योगदान होगा. ताकि किसान को ज्यादा आमदनी मिले और शीघ्र गति से वो अपना उत्पादन बाजारों में पहुंचा पाए.
सिंधिया ने कहा कि हमने बेबीकॉर्न के लिए अमृतसर-दुबई, लीची के लिए दरभंगा-आल इंडिया, आर्गेनिक प्रोड्यूस के लिए सिक्किम-आल इंडिया, सीफूड के लिए चेन्नई-विजाग-कोलकातासे सुदूर पूर्व, अनानास के लिए अगरतला-दिल्ली-दुबई, डिब्रूगढ़-दिल्ली-दुबई को मंदारिन आरेंज और दालों और फलों के लिए गुवाहाटी-हांगकाग को चिह्नित किया गया है.